नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा टल गया है। इस बीच मीडिया में खबरें आईं कि दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा चिंताओं की वजह से इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत दौरा टाला है। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस तरह के बेबुनियाद खबरों का खंडन किया और स्पष्ट किया कि नेतन्याहू का भारत दौरा सुरक्षा चिंताओं की वजह से नहीं टला है। अब इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने भी यह स्पष्ट किया है कि बेंजामिन नेतन्याहू का दौरा सुरक्षा चिंताओं की वजह से नहीं टला है। इस तरह आधिकारिक बयान जारी करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही इजरायली पीएमओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। इजरायली PMO ने सोशल मीडिया प्ले...