नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को किसी भी मसले पर संभलकर रिएक्शन देने वाला और पूरी परिपक्वता के साथ समय का इंतजार करके ऐक्शन लेने वाला नेता माना जाता है। अमेरिका ने जब भारत पर 50 फीसदी एकतरफा टैरिफ लगाया तो पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक बयान तक नहीं आया। डोनाल्ड ट्रंप खुद ही भारत को लेकर कभी गरम तो कभी नरम रुख अपनाते रहे, लेकिन मोदी ने इन सबका एक ही जवाब दिया और वह था चुप्पी। उन्होंने एक लंबी चुप्पी ओढ़ ली और बीच में खबर यहां तक आई कि डोनाल्ड ट्रंप ने 4 बार कॉल किया, लेकिन उसे रिसीव ही नहीं किया। इस दौरान उन्होंने चुप रहकर ही अपनी कूटनीति से SCO में संदेश दिया। चीन, रूस के नेताओं के साथ एक मंच पर वह दिखे। इसके चलते डोनाल्ड ट्रंप खुद अपने ही घर में घिरने लगे और अमेरिका को भारत पर टैरिफ लगाने का कोई फायदा नहीं दिखा। अंत ...