ग्वालियर, मई 15 -- मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस नेता को प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई। चर्चा है कि पार्टी ने निष्कासित कांग्रेस नेता जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने वाले कांग्रेस के ग्वालियर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित कल्लू को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई। इससे पहले अनुशासनहीनता के मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद भी उनका बयान आया था कि वे अपनी बात पर अडिग हैं। इसके बाद नोटिस जारी कर अनुशासन समिति के अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ने तीन दिन में स्पष्ट...