नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- PM Modi Varanasi Vist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत से किया गया। जैसे ही उनका काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर की ओर बढ़ा, रास्ते में लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुनों के बीच "हर हर महादेव" और "मोदी-मोदी" के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सड़कों पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, महिला समूह और स्कूली बच्चे एकत्र हुए। लोगों ने हाथों में झंडे और बैनर लेकर उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन किया। पूरे शहर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आपको ...