नई दिल्ली, फरवरी 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। इससे पहले वह 11 और 12 फरवरी को फ्रांस में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों समेत कई बड़े नामों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने AI से जुड़े शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर दावा किया जा रहा है कि मैक्रों ने पीएम मोदी को नजरअंदाज किया और हाथ नहीं मिलाया।क्या दावा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो पेरिस एआई समिट के समय का है। एक यूजर ने लिखा, 'पीएम मोदी ने कई बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से हाथ मिलाने की कोशिश, लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया...।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इमेनुएल मैक्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। दुनिया के पहले नंबर के नेता नरेंद्र मोदी जी ने तीन बार हाथ मिलान...