तिरुवनंतपुरम, जनवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे ने राज्य की राजनीति में एक नई गर्मी पैदा कर दी है। दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को चुनावी राज्य केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक भव्य रोड शो किया। यह रोड शो थंपनूर ओवरब्रिज से शुरू होकर पुथरिकंडम मैदान तक आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया । साथ ही पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन बांटे। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए चार नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में खास है। दरअसल लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से सुरेश गोपी को मिली मिली ऐतिहासिक जीत के बाद...