नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नरेंद्र मोदी ने आज ही साल 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी। मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने अपनी पहली शपथ लेने की याद ताजा की।पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद के साथ वह सरकार के प्रमुख के रूप में अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इन सभी वर्षों में निरंतर प्रयास रहा है कि मैं अपने देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाऊं। इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दूं, जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है।' यह भी पढ़ें- किसकी राजनीतिक पारी खराब करेगा PK का चुनावी डेब्यू? आने वाली है पहली लिस्ट पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने कई परिवर्तनकारी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा ...