नई दिल्ली, जून 14 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में सैकड़ों लोग मारे गए, लेकिन जब एक्ट्रेस रीम शेख से इस बारे में पूछा गया तो उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था। बता दें कि रीम शेख इस वीडियो पर जमकर ट्रोल हुईं। अपने ही देश में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में पता नहीं होने के लिए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने रीम को लताड़ा है। अशोक पंडित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रीम शेख के लिए कहा- इनकी जिंदगी वैनिटी वैन के बाहर निकली ही नहीं है अभी तक। यह अभी उसी वैनिटी वैन में ही घूम रही हैं।अशोक पंडित ने रीम शेख को लताड़ा रीम शेख ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने रीम शेख की क्लिप भी साझा की है। अशोक पंडित ने कहा, "दोस्तों ऐसा हो सकता है कि इस धरती पर, इस देश में, या विदेश में, ऐसा कोई प्राणी हो जिसे इस बात का पता ना हो कि एक एयर इंड...