नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Google Pixel 10 Pro Fold के लॉन्च के बाद अब कंपनी का पिछला फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Pixel 9 Pro Fold बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है। ऐसे में जो लोग लेटेस्ट मॉडल के महंगे होने के चलते उसे नहीं खरीद पा रहे, उनके लिए यह फोन एक बेहतरीन बन सकता है। आइए आपको इसपर मिल रहे 53 हजार रुपये के डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बताते हैं। Pixel 9 Pro Fold अब Flipkart पर 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस अगस्त, 2024 में 1,72,999 रुपये रखा गया था। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिल सकती है, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस 1,19,999 रुपये हो जाता है। ऐसे में कुल 53 हजार रुपये तक की छूट का फायदा दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- Google Pixel 10 लॉन्च से पहले Pixel 9 और Pixel 8 पर भ...