नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Lava की Agni सीरीज का नया फोन Lava Agni 4 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। अब लॉन्च से पहले फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स 91 मोबाइल की रिपोर्ट से सामने आ गए हैं। लीक इमेज से पता चला है कि अग्नि 4 का रियर कैमरा मॉड्यूल Google Pixel सीरीज की तरह फ्लैट है, जिसमें दो कैमरा सेंसर्स LED फ्लैश के दोनों ओर स्थित हैं। बेजल-लेस सफेद बैक पैनल और मेटल फ्रेम फोन को प्रीमियम टच देते हैं। फ्रंट डिस्प्ले भी अब कर्व्ड नहीं है, बल्कि फ्लैट है। इसके अलावा फोन में Action Key बटन भी हो सकता है जो यूजर-फोकस्ड होगा। वहीं फोन की कीमत को लेकर गिज्मोचाइना का मानना है कि Lava Agni 4 का प्राइस 25,000 रुपये से कम हो सकता है। यह भी पढ़ें- Alert! आज से बिना Aadhaar के बुक नहीं होगी Train Ticket, अभी तुरंत करें ये काम Lava Agni 4 के फीचर्स और ...