सुमित कुमार, सितम्बर 7 -- Pitru Paksha 2025: विष्णु नगरी गया जी में पितृपक्ष महासंगम-2025 का आगाज शनिवार की शाम हो गया। पितरों के मोक्ष की कामना लिये देश-विदेश से पिंडदानियों का आगमन शुरू हो गया है। 17 दिनी पिंडदान करने वालों ने शनिवार को पटना जिले के पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना की। पुनपुन नहीं जाने वाले तीर्थयात्रियों ने गया जी शहर के गोदावरी तालाब में कर्मकांड शुरू किया। रविवार को तीर्थयात्री फल्गु में स्नान और तर्पण कर देवघाट पर पिंडदान के बाद गजाधर विष्णु और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित विष्णुचरण का दर्शन-पूजन करेंगे। विष्णुपद परिसर में शनिवार शाम राज्य सरकार के मंत्रियों प्रेम कुमार, डॉ सुनील कुमार, संजय सरावगी और राजू कुमार सिंह समेत अन्य ने पितृपक्ष मेला का औपचारिक उदघाटन किया। गया जी में तीर्थया...