नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Pitro ko jal kaise dena chahiye: पितृ पक्ष हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होते हैं और आश्विन माह की अमावस्या को समाप्त होते हैं। पितृ पक्ष इस बार 07 सितंबर से प्रारंभ होंगे और 21 सितंबर को समापन होगा। पितृ पक्ष में पूर्वजों या पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म, तर्पण व पिंडदान किया जाता है। मान्यता है कि इस समय पितरों का तर्पण व श्राद्ध करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि व खुशहाली के साथ शांति की प्राप्ति होती है। जानें पितृ पक्ष में पितरों को किस समय जल देना शुभ होता है, जानें जल देने के नियम व मंत्र। पितरों को जल अर्पित करने का सही समय क्या है: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों को जल अर्पित करने से उनकी आत्मा को शांति व तृप्ति मिलती है, साथ ही तर्पण करने वाले व्यक्ति को पितरो...