नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Pithori Amavasya Shubh Muhurat 2025: भाद्रपद महीने की अमावस्या को पिठोरी अमावस्या या भाद्रपद अमावस्या कहा जाता है। इस साल भादो माह की अमावस्या 22 व 23 अगस्त, दोनों दिन है। अमावस्या तिथि पितृ पूजन के लिए अत्यंत खास मानी गई है। मान्यता है कि इस दिन पितरों का तृपर्ण, पूजन, श्राद्ध व पिंडदान करने से जीवन में सुख-समृद्धि व शांति आती है। पिठोरी अमावस्या के दिन शुभ मुहूर्त में पितृ पूजन व स्नान-दान करना पुण्यकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में स्नान-दान करने से अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। जानें पिठोरी अमावस्या का स्नान-दान का ब्रह्म मुहूर्त व अन्य शुभ मुहूर्त भी। यह भी पढ़ें- पिठोरी अमावस्या के दिन इन तीन जगहों पर जलाएं दीपक, मिलता है पितरों का आशीर्वाद पिठोरी अमावस्या स्नान-दान का ब्रह्म मुहूर्त: 22...