पटना, नवम्बर 14 -- Pipra Chuva Result: पिपरा विधानसभा सीट पर विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। इस सीट पर बीजेपी प्र्त्याशी ने बाजी मार ली है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्याम बाबू प्रसाद यादव ने जीत हासिल की है। श्याम बाबू प्रसाद यादव को कुल 110422 वोट मिले। श्याम बाबू प्रसाद ने सीपीआई (एम) के राजमंगल प्रसाद को चित किया है। राजमंगल प्रसाद को कुल 99677 वोट मिले हैं। इस सीट पर तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सुबोध कुमार रहे। सुबोध कुमार को कुल 9487 वोट मिले। निर्दलीय लड़ रहे राजमंगल प्रसाद चौथे नंबर पर रहे और उन्हें 4872 वोट मिले। इससे पहले आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। मतों की गिनती के लिए यहां मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। Pipra Assembly Seat Result: 17:53 PM- Pipra Re...