पटना, मई 12 -- Pink Bus Service: पिंक बसों में महिला कंडक्टर तो होंगी पर चालक महिला होने की संभावना कम है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही विज्ञापन निकाला था। अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। निगम को महिला कंडक्टर तो मिली पर चालक के लिए कोई महिला सामने नहीं आई। निगम अब भी तलाश में है। अगर महिला ड्राइवर नहीं मिली तो फिर पुरुष चालक को ही पिंक बस चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि जून के पहले सप्ताह से पिंक बसों का परिचालन पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में शुरू होगा। यह बस पूरी तरह से महिलाओं के लिए है। कंडक्टर के लिए सौ सीट निकाली गयी थीं। इसमें 88 महिलाओं का चयन कंडक्टर के लिए हुआ है। पिंक बसों में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए हर बस में एक-एक महिला कंडक्टर रखी गई है। यह भी पढ़े...