नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- संसद भवन परिसर की सुरक्षा अब और भी चाक-चौबंद होने जा रही है। संसद भवन के चारों ओर की बाहरी परिधि में न सिर्फ विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी बल्कि वहां बिजली युक्त बाड़ (इलेक्ट्रिक पावर फेंस) भी लगायी जाएगी। इतना ही नहीं, इस सुरक्षा कवच को और मजबूत बनाने के लिए परिसर को तीन स्तरीय सुरक्षा कवच देने की तैयारी हो रही है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने इस बावत एक टेंडर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि संसद भवन परिसर के बाहर विद्युत बाड़, एक फाइबर ऑप्टिक-आधारित परिधि घुसपैठ पहचान प्रणाली (Perimeter Intrusion Detection System - PIDS) और एक केंद्रीकृत वीडियो प्रबंधन प्रणाली (video management system-VMS) के साथ एकीकृत सीसीटीवी निगरानी नेटवर्क की स्थापना शामिल है। अत्याधुनिक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और घुसपैठ का पता...