नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Physicswallah Ltd IPO Listing: एड टेक कंपनी फिजिक्सवाला आईपीओ (Physicswallah Ltd) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। यह चर्चित आईपीओ बीएसई में 31.28 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 143.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में कंपनी का आईपीओ 33.03 रुपये के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुआ है। चर्चित शिक्षक अलक पाण्डेय की अगुवाई वाली कंपनी ने शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को पहले दिन ही मालामाल कर दिया है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।करीब 50% चढ़ा भाव मजबूत लिस्टिंग के बाद फिजिक्सवाला आईपीओ की रफ्तार कम नहीं हुई। कुछ ही देर में फिजिक्सवाला का शेयर इश्यू प्राइस से 48 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 162.05 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद...