नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- एड-टेक कंपनी PhysicsWallah Limited का आईपीओ आज 11 नवंबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। इससे 10 नवंबर को कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला था। ग्रे मार्केट में अलख पाण्डेय की अगुवाई वाली इस कंपनी की स्थिति नाजुक है। बता दें, 57 एंकर निवेशकों से कंपनी ने 1562.85 रुपये जुटाने में सफल रही।कंपनी ने जारी किए 14,33,80,733 शेयर PhysicsWallah Limited ने 57 एंकर निवेशकों को कुल 14,33,80,733 शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने 109 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एंकर निवेशकों को शेयर जारी किया है। एंकर निवेशकों में डीएसपी एमएफ, आदित्य बिरला सन लाइन, टाटा म्यूचुअल फंड, निप्पॉन म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, Goldman Sachs Asset Management, व्हाइक ओक कैपिटल आदि शामिल हैं। यह भी पढ़ें- Lenskart के शेयर इंट्रा-डे लो से 16% चढ़...