नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- PhysicsWallah IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के ग्रे मार्केट से अच्छी खबर आई है। आईपीओ के जीएमपी में तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से अब और बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं, सोमवार को शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली थी। इन दो फैक्टर्स की वजह से निवेशक PhysicsWallah IPO की धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे हैं।14 रुपये पहुंचा जीएमपी इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट में PhysicsWallah IPO अपनी सबसे मजबूत स्थिति में है। अगर इसी ट्रेंड पर लिस्टिंग हुई तो कंपनी निवेशकों को पहले दिन ही करीब 13 प्रतिशत का लाभ दे सकती है। हर एक लॉट पर योग्य निवेशकों को 1918 रुपये का फायदा हो सकता है। यह भी पढ़ें- IPO से 70% चढ़ा न...