नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इसमें PhysicsWallah, Tenneco Clean Air India सहित 4 कंपनियां मेनबोर्ड की हैं। वहीं, 2 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ....1-PhysicsWallah IPO इस कंपनी के आईपीओ की खूब चर्चा है। अलख पाण्डेय की अगुवाई वाली इस कंपनी का आईपीओ 11 नवंबर को खुल रहा है। निवेशकों के पास 13 नवंबर तक आईपीओ पर दांव लगाने के लिए मौका होगा। PhysicsWallah के आईपीओ का प्राइस बैंड 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 37 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14933 रुपये का दांव लगाना होगा। आज इस आईपीओ का जीएमपी 4 रुपये है। यह भी पढ़ें- 1 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रि...