नई दिल्ली, मई 25 -- कभी नोटिस किया है कुछ लोगों को हर कोई पसंद करता है। 20 लोगों के बीच भी अगर वो बैठे हों तो सब उसकी बात को सुनना पसंद करते हैं। दरअसल, ये एक तरह की साइकोलॉजिकल ट्रिक है। जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है। लेकिन ये आदत उन लोगों में अक्सर देखने को मिलती है। जिन्हें लोग पसंद करते हैं और बात को ध्यान से सुनते हैं। जानें कौन सी हैं वो 4 आदतें, जिन्हें लोग भीड़ में भी पसंद कर लेते हैं। शार्प माइंड का इंसान ज्याादतर जगहों पर पसंद किया जाता है और ये शार्प माइंड इन हरकतों से दुनिया के सामने जाहिर हो जाती है।बात करते वक्त नाम याद रखना अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें और आपके बारे में और ज्यादा जानें तो जब भी किसी से बात कर रहे हों तो उसके नाम को जरूर याद रखें और नाम से संबोधित करते हुए ही बात करें। जब किस...