निज प्रतिनिधि, सितम्बर 19 -- रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनको मोक्ष की प्रार्थना के साथ शुक्रवार को गया जी में पिंडदान किया। तर्पण-पूजन के लिए उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी साथ आए थे। शुक्रवार की शाम विशेष विमान से गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी विष्णुपद मंदिर पहुंचे। अंबानी परिवार के पुरोहित श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने पिंडदान कराया। अंबानी परिवार के पिंडदान के लिए विष्णुपद मंदिर के हरि मंडप में वातानुकूलित केबिन बनाया गया था। दो हिस्सों में बनाए गए इस केबिन में पहले हिस्से में बैठने और दूसरे हिस्से में पिंडदान की व्यवस्था की गई थी। विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर उतरे मुकेश अंबानी शाम 5.45 बजे विष्णुपद मंदिर पहुंचे। करीब एक घंटे तक पूजा-अर्चना के...