नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- 'बिग बॉस 19' से फेम हासिल करने वालीं बिजनेसवूमेन तान्या मित्तल ने लोगों को अपने परिवार से मिलवाया। उन्होंने लोगों को अपना घर भी दिखाया। लोग ये देखकर दंग रह गए कि तान्या का खुदका सिर्फ एक रूम नहीं है, बल्कि एक पूरा फ्लोर है। आइए आपको 7 तस्वीरों में उनका फ्लोर और उसकी खास चीजें के दिखाते हैं और उसके बारे में बताते हैं।तान्या मित्तल का जिम फ्लोर की शुरुआत जिम से होती है। तान्या ने बताया कि ये उनका पर्सनल जिम है। हालांकि, वह जिम करती नहीं हैं।स्पा जिम के बाद एक हॉल है। तान्या ने बताया कि इसी हॉल में प्रोजेक्टर लगाकर उनका परिवार 'बिग बॉस' देखा करता था। फिर फाउंनटेन दिखाया गया जिसे तान्या के स्पा के लिए बनवाया गया है।तान्या की पेंटिंग तान्या ने बताया कि हॉल में लगी इस पेंटिंग में वह खुद हैं और ये पेंटिंग उन्होंने खुद बन...