नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का मिलीमीटर याद है? फिल्म में छोटा लेकिन इंट्रेस्टिंग रोल प्ले करने वाले राहुल कुमार एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने शादी कर ली है और उनकी वाइफ तुर्की की हैं। राहुल की एक क्लिप वायरल हुई जिसमें उन्होंने मीडिया से अपनी वाइफ का परिचय करवाया। इसके बाद से लोग उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर बधाइयां दे रहे हैं।3 इडियट्स ने बना दी जोड़ी वायरल क्लिप में फोटोग्राफर्स राहुल की तस्वीर खींचते हैं। इस पर वह बताते हैं, 'हाय, मैं राहुल हूं. यह मेरी वाइफ केजीबन है। वह टर्की से है।' उनकी वाइफ स्माइल करके बोलती हैं, हां हमने 4 मई को शादी की है।' राहुल की वाइफ ने बताया कि 3 इडियट्स में उनका काम देखने के बाद अप्रोच किया था। बोलीं, मैंने ये फिल्म देखी थी, वह इसमें एक्टर थे। मिलीमीटर, है ना? मैंने इन...