प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंडल के संबद्ध राजकीय एवं एडेड कॉलेजों के गाइडों से पीएचडी की सीटों का ब्योरा मांगा है। खास बात यह है कि इस बार बगैर नेट वाले विषयों के लिए विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जबकि जिन विषयों में यूजीसी नेट है उन्हें सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बार राज्य विवि नेट-जेआरएफ व पीएचडी के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाएगा और साक्षात्कार के बाद प्रवेश देगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य विवि ने विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी के...