कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 1 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में इस बार पीएचडी प्रवेश के लिए जारी सीट मैट्रिक्स (विभिन्न विषयों में उपलब्ध सीटें) में चार विषयों में एक भी सीट नहीं है। अरबी, एग्रीकल्चर बॉटनी, टेक्सटाइल तथा थिएटर एंड फिल्म विषय में शोधार्थियों को मौका नहीं मिलेगा। पीएचडी में 49 विषयों में कुल 873 सीटों पर प्रवेश होगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर से शुरू हैं। इस बार 20 विषयों में नौ से भी कम सीटें हैं। वहीं, रसायन विषय में सर्वाधिक 78 सीटें उपलब्ध हैं। भौतिकी में 64 और अंग्रेजी में 58 सीटों पर प्रवेश होगा। अन्य विषयों में भी सीटें सीमित होने के कारण प्रतियोगिता कड़ी रहेगी। एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर एन्टोमोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन, पेंटिंग एंड विजुअल आर्ट और पर्शियन में मात्र दो...