नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- UP Rajarshi Tandon Open University PhD Admission: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) ने पीएचडी (Ph.D.) में दाखिले की प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। विश्वविद्यालय में पहली बार UGC NET (यूजीसी नेट) के स्कोर के आधार पर पीएचडी में एडमिशन दिया जाएगा। अभी तक विश्वविद्यालय स्वयं अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता था, लेकिन वर्तमान सत्र से यह प्रक्रिया बदल दी गई है। यह बदलाव उन NET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सीधे लाभ देगा, जो रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से रिसर्च की गुणवत्ता के साथ-साथ योग्य अभ्यर्थियों की भागीदारी भी बढ़ेगी।आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2025 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने की तिथि: 24 ...