कार्यालय संवाददाता, मई 3 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से एमटेक करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सीधे साक्षात्कार (इंटरव्यू) में शामिल होंगे। इससे पहले संस्थान के छात्रों भी को लिखित परीक्षा देनी होती थी। पीएचडी दाखिले में यह अहम बदलाव किया गया है। इसकी मंजूरी सीनेट से मिल गई है। बदलाव प्रक्रिया में गेट (एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) और नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण छात्रों के लिए लिखित परीक्षा से छूट दी गई है। ऐसे में संस्थान में संचालित होने वाले सभी एमटेक प्रोग्राम में गेट के स्कोर पर ही प्रवेश मिलता है। इस बदलाव से संस्थान के एमटेक छात्रों को पीएचडी दाखिले के लिए सीधे इंटरव्यू देना होगा। ट्रिपलआईटी में पीएचडी में दाखिले के लिए ...