नई दिल्ली, जनवरी 22 -- क्या प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने की मान्यता है? क्या इसके आधार पर नौकरी मिल सकती है? क्या डिग्री लेने के बाद यूजीसी इसे रद्द तो नहीं कर देगी? एक छात्र के इन सवालों का जवाब देते हुए करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने बताया कि यदि आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करते हैं, तो यह मान्य है, बशर्ते इसकी प्रक्रिया नियमानुसार हो। किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी के लिए आवेदन देने से पहले आप निम्नलिखित तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर लें : 1. उक्त प्राइवेट यूनिवर्सिटी यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। कई विदेशी प्राइवेट यूनिवर्सिटी पीएचडी कराने का दावा करती हैं, परन्तुउनकी मान्यता यूजीसी से नहीं होती। 2. उक्त प्राइवेट यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी में दाखिला यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार होना ...