कार्यालय संवाददाता, जून 21 -- प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब राजकीय एवं एडेड कॉलेज में शोध कार्य का निर्देशन केवल वही शिक्षक कर सकेंगे जो पीजी स्तर की कक्षाएं पढ़ा रहे हैं। इससे अंडरग्रेजुएट (यूजी) स्तर पर पढ़ाने वाले कॉलेज शिक्षकों को शोध निर्देशन की अनुमति नहीं मिलेगी जबकि इसके पहले मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के 26 राजकीय एडेड कॉलेज के शिक्षकों को शोध गाइड बनाया गया था, जहां पर परास्नातक की कक्षाएं नहीं संचालित हो रही थी। नई व्यवस्था के तहत मंडल के राजकीय और एडेड कॉलेजों के ऐसे शिक्षक ही पीएचडी स्कॉलर गाइड बना सकेंगे, जिनके पास पीजी पढ़ाने का अनुभव है। इससे शोध की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है। र...