मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए साक्षात्कार नवंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। शोध प्रवेश के निदेशक प्रो. विवेक कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना में साफ किया गया है कि जून 2024 से पूर्व यूजीसी-नेट पास अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य नहीं है। स्क्रीनिंग समिति ने जून 2024 तथा उसके बाद नेट में तीनों में से किसी एक कैटेगरी में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए योग्य माना है। इसके साथ-साथ आवेदन भरने की अंतिम तिथि आठ अगस्त तक जिन अभ्यर्थियों का जेआरएफ प्रमाणपत्र वैध था, केवल उन्हें साक्षात्कार के लिए योग्य माना गया है। आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को प्राप्त होगा। स्क्रीनिंग समिति की प्रारंभिक जांच में जिन...