नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- गुजरात हाईकोर्ट ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (आईआईएम ए ) के तीन पीएचडी शोधार्थियों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने पीएचडी छात्रों को उनके पहले साल की एकेडमिक परफॉर्मेंस के कारण निकालने के फैसले को रद्द कर दिया है। आईआईएम अहमदाबाद ने इन शोधार्थियों को पीएचडी के पहले वर्ष में खराब अकादमिक प्रदर्शन के चलते कोर्स से निकाल दिया था। आपको बता दें कि आईआईएम अहमदाबाद देश का नंबर 1 मैनेजमेंट संस्थान है। भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में यह कई सालों से पहले पायदान पर काबिज है। जस्टिस निखिल करियल ने कहा कि देश के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का फैसला डॉक्टोरल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (डीपीएम) के प्रैक्टिस और प्रोसीजर मैनुअल के खिलाफ था। इसमें कोई शोधार्थी छात्र जरूरी अकादमिक मानकों पर खरा उतरने में नाकाम हो जात...