नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत अब प्रवेश मूल्यांकन कुल 120 अंकों पर आधारित होगा। इसमें शैक्षणिक प्रदर्शन, नेट स्कोर और इंटरव्यू तीनों पहलुओं को शामिल किया गया है। जिन अभ्यर्थियों का नेट पर्सेंटाइल सर्वाधिक है, वे श्रेणी-1 में होंगे। इस श्रेणी के उम्मीदवार जेआरएफ, सहायक प्राध्यापक पद, पीएचडी दाखिले और फेलोशिप के लिए योग्य होंगे। इस श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। श्रेणी-2 में वे उम्मीदवार होंगे जिनका नेट पर्सेंटाइल मध्यम स्तर का है। ये सहायक प्राध्यापक और पीएचडी दाखिले दोनों के लिए योग्य होंगे। वहीं श्रेणी-3 में सबसे कम पर्सेंटाइल वाले अभ्यर्थी होंगे, जो केवल पीएचडी दाखिले के लिए पात्र होंगे। श्रेणी-2 और श्रेणी-3 में उपलब्ध पीएच...