नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- पीजीआईएमआर, दिल्ली के प्रोफेसर पुलिन गुप्ता ने दिल्ली में प्रदूषण की वजह से बढ़ रहे मरीजों और उनकी दिक्कतों के बारे में एएनआई से बात की। दिल्ली में प्रदूषण का लेवल दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। जहरीली हवा में सांस ले रहे लोगों में कई सारे हेल्थ इश्यूज नजर आ रहे। जिसे लेकर वो अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डॉक्टर पोलेन गुप्ता ने एएनआई से बातचीत में बताया कि ओपीडी में सांस से जुड़ी दिक्कतों के मरीजों की संख्या में 22-25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ये मरीज वायु प्रदूषण की वजह से हो रही बीमारी को लेकर पहुंच रहे हैं।प्रदूषण की वजह से लोगों में देखने को मिल रहीं ये समस्याएं ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों में ज्यादातर सांस से जुड़ी दिक्कतें लेकर आ रहे हैं। गले में इरिटेशन, राइनाइटिस, नाक बहने की समस्या, आंखों में खुजली, छाती में जकड...