नई दिल्ली, अगस्त 9 -- PGIMER BSc Nursing 2025: चंडीगढ़ स्थित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान ने 296 योग्य उम्मीदवारों को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया है। इनमें 8 दिव्यांग (PwBD), 2 विदेशी नागरिक, 146 अनारक्षित (UR), 75 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 43 अनुसूचित जाति (SC) और 22 अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवार शामिल हैं। रिज़ल्ट के साथ मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग का टाइमटेबल भी जारी कर दिया गया है।रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स 1. pgimer.edu.in पर जाएं। 2. होमपेज पर Login लिंक पर क्लिक करें। 3. यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर ...