नई दिल्ली, अगस्त 9 -- प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल्स से जुड़े तीन शातिरों के विरुद्ध मुकदमा चलाने की स्वीकृति का मामला पुलिस के पास अटकी है। इनका मामला काफी दिनों से फाइलों में ही घूम रहा है। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना के कसबा गांव का मो. अफरोज, मोगलपुर गांव का याकूब खान उर्फ सुल्तान, चकिया थान का हरपुर किशुनी गांव का मो. बेलाल उर्फ इरशाद शामिल हैं। इन तीनों के विरुद्ध लगभग चार माह पहले पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इन तीनों के विरुद्ध गृह विभाग से मुकदमा चलाने की स्वीकृति मिलने के बाद ही विशेष कोर्ट (यूएपीए एक्ट) चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है। उसके बाद ही तीनों के विरुद्ध आरोप तय कर सेशन-ट्रायल चलेगा। यह भी पढ़ें- किडनैपिंग वीडियो देखकर भी विशाल को नहीं खोज पाई पटना पुलिस, नहर म...