मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- पीएफआई के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल से जुड़े मो. अफरोज ने मुजफ्फरपुर स्थित विशेष कोर्ट (यूएपीए) में सरेंडर कर दिया। उस पर बरुराज में युवाओं को संगठन से जोड़ने व ट्रेनिंग देने का आरोप है। वह दो साल से फरार था। पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कवायद शुरू की थी। अफरोज मूलत पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना के कस्बा गांव का है। वह फुलवारीशरीफ में दर्ज मामले में भी वांछित था। अफरोज पीएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रियाज मौरिफ का करीबी है। उसने बरुराज के परसौनी गांव में अब्दुल कादिर अंसारी के घर कैंप लगाकर युवाओं को ट्रेनिंग दी थी। एनआईए ने फुलवारीशरीफ मॉड्यूल में र्पू्वी चंपारण के चकिया के हरपुर किशुनी के मो. बेलाल को पांच फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने संगठन के अन्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी दी थी। इसके ब...