नई दिल्ली, मई 1 -- पीएफआई के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल से जुड़े सक्रिय सदस्य पूर्वी चंपारण के मेहसी निवासी मो. अफरोज के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। शीघ्र ही बरुराज के परसौनी में पीएफआई के प्रशिक्षण व भर्ती कैंप संचालित करने के मामले में उस पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। वरीय अधिकारियों की समीक्षा के बाद आईओ इसे न्यायालय में पेश करेंगे। अफरोज ने बीते चार मार्च को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। इस मामले में चार्जशीट के लिए 90 दिनों का समय है। हालांकि, पुलिस इससे पहले ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पीएफआई बड़ी साजिश के तहत बरुराज में युवाओं को प्रशिक्षण दे रहा था। संगठन से युवाओं को जोड़कर विध्वंसक कार्रवाई की साजिश थी। उनके बीच तलवार भी बांटी गई थी। यह भी पढ़ें- बिहार में लापरवाही की हद, पो...