नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Epfo Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्रम मंत्री ने कहा कि न्यूनतम पीएफ पेंशन बढ़ाने पर कैबिनेट स्तर पर सक्रिय रूप से विचार चल रहा है। हालांकि यह मुद्दा बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं था, लेकिन श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान यह मांग रखी कि न्यूनतम पीएफ पेंशन Rs.1,000 प्रति माह से बढ़ाई जाए।न्यूनतम पेंशन Rs.1,000 से बढ़ाने पर चर्चा द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद एक सदस्य ने बताया, "मंत्री ने इस पर असहमति नहीं जताई और कहा कि कैबिनेट इस प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।" बैठक में उच्च पेंशन के वितरण में हो रही देरी का मुद्दा भी उठा। क...