नई दिल्ली, जनवरी 12 -- मुंबई के कुर्ला वेस्ट इलाके में हुए एक मर्डर के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के एक दोस्त ने ही 30 हजार रुपए के चक्कर में उसका मर्डर कर दिया। आरोपी को ऑनलाइन गेमिंग की आदत है, इसके चक्कर में ही उसने पैसे वापस न करने के लिए नदी में डुबोकर पीड़ित की हत्या कर दी। हालांकि 6 महीने के बाद भी पुलिस अभी तक शव ढूंढ़ने में नाकाम रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम जुलाई में हुआ था। मृतक 26 साल का राहुल और आरोपी 20 वर्षीय अंकित कुर्ला वेस्ट इलाके में ही रहते थे। राहुल एक निजी कंपनी में काम करता था, चूंकि वह गैजेट्स और तकनीक के मामले में कमजोर था इसलिए उसने अंकित से अपने पीएफ के पैसे निकालने में मदद ली। इसी दौरान अंकित ने धोखाधड़ी करके राहुल के पीएफ खाते...