रांची, दिसम्बर 31 -- भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता रघुवर दास ने मंगलवार को मांग की कि झारखंड सरकार 'पंचायतों का अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार' (पेसा) अधिनियम के नियमों को जल्द से जल्द सार्वजनिक करे। पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेह जताया कि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में पारित किए गए नियमों में पेसा अधिनियम, 1996 के कई मुख्य प्रावधानों की अनदेखी की गई हो सकती है। दास ने यहां पत्रकारों से कहा कि चूंकि स्वीकृत पेसा नियमों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, इसलिए मुझे संदेह है कि राज्य सरकार ने पेसा अधिनियम के कई मूल प्रावधानों को नजरअंदाज कर दिया है। पेसा अधिनियम के नियमों को सार्वजनिक करने की मांग करते हु रघुवर दास ने कहा कि पेसा अधिनियम, 1996 की धारा 4 (ए) के तहत स्पष्ट प्रावधान है कि पंचायतों के संबंध में बनाया गया कोई भी राज्य कानू...