नई दिल्ली, मई 27 -- पेप्सिको (PepsiCo) के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर इस साल 600 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते है। यह विश्वास ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs को है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की क्षमता है। सोमवार को यह स्टॉक बढ़त के साथ 490.10 रुपये के लेवल पर खुला था। मंगलवार को दिन में यह स्टॉक 1.80 प्रतिशत की तेजी के बाद 491.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- नवरत्न कंपनी को आंध्र प्रदेश पुलिस ने दिया Rs.25,12,94,570 का काम ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Varun Beverages का सीएजीआर सेक्टर के औसत से अधिक का है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत का रेडी टू ड्रिंक मार्केट तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में इस कंपनी...