नई दिल्ली, जून 19 -- July people personality prediction: साल में कुल 12 महीने होते हैं। जनवरी से लेकर दिसंबर तक के महीनों में जन्मे लोगों में अलग-अलग खूबियां व कमियां होती हैं। हर व्यक्ति का स्वभाव व व्यक्तित्व भी अलग होता है। कहा जाता है कि जुलाई महीने में जन्मे जातक मन के बहुत कोमल होते हैं और ये किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते हैं। ये अचानक खुश हो जाते हैं और अचानक गुस्सा भी आ जाता है। इनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा होता है। जानें जुलाई महीने में जन्मे लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व। कैसा होता है स्वभाव व व्यक्तित्व: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जुलाई में जन्म लेने वाले लोग शांत स्वभाव के होते हैं और कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेते हैं। इस महीने में जन्मे लोग मन के अच्छे व सच्चे माने जाते हैं, ये किसी से विवाद करने पर भरोसा नहीं करते हैं। ...