दावोस, जनवरी 23 -- दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच पर एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए 'बोर्ड ऑफ पीस' पर करारा तंज कसा। ब्लैक रॉक के सीईओ लैरी फिंक के साथ पैनल में शामिल मस्क ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बोर्ड का नाम 'शांति' (Peace) के बजाय 'टुकड़ा' (Piece) होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैंने पीस समिट के गठन के बारे में सुना तो सोचा, क्या ये P-I-E-C-E है? यानी ग्रीनलैंड का एक छोटा टुकड़ा या वेनेजुएला का एक छोटा टुकड़ा? आखिर हम सब तो बस एक पीस ही चाहते हैं। दर्शकों की हंसी के बीच मस्क का यह तंज ट्रंप के पुराने बयानों पर आधारित था, जहां उन्होंने ग्रीनलैंड खरीदने या वेनेजुएला पर दावा करने जैसी बातें की थीं। एलन मस्क का यह बयान ट्रंप द्वारा दावोस में ही 'बोर्ड ऑफ पीस' का चार्टर साइन करने के कुछ घंटों बाद आई, जिसे गाज...