वार्ता, अगस्त 24 -- यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के बहाने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि फर्जी पीडीए का राग अलापने वाले अखिलेश पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 'बाबू जी' को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना भूल जाते हैं। उन्होंने दलितों, पिछड़ों का मान-मर्दन करने को अखिलेश की स्वभावगत बीमारी करार दिया है। रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फर्ज़ी पीडीए का राग अलापने वाले सपा बहादुर अखिलेश यादव मुसलमान वोटों के लालच में पिछड़े वर्ग से आने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 'बाबू जी' को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना भूल जाते हैं। इतना ही नही उन्होंने इसी वर्ग से आने वाली अपनी पार्टी की विधायक पूजा पाल जी को ह...