प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 28 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के तहत, जिले को कुल 67 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। साथ ही, हर परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट निरंतर सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। महिला परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर तीन...