जयपुर, मई 19 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा की प्राक्कलन समिति 'ख' के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। डोटासरा ने यह इस्तीफा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए सार्वजनिक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के हालिया निर्णयों पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने इन फैसलों को पक्षपातपूर्ण और संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया। डोटासरा ने अपने पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च होती है, लेकिन जब निर्णय पद की गरिमा के विरुद्ध और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों, तो वह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक होते हैं। उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर में निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, तो चुप रहना जनादेश का अपमान है। कांग्रेस नेता ने विशेषाधिकार समिति से विधायक नरेन...