नई दिल्ली, जनवरी 30 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए कराची और लाहौर के स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करवा रहा है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा टूर्नामेंट से ठीक पहले स्टेडियम को नया रूप देने का फैसला अब उस पर ही भारी पड़ रहा है। क्योंकि टूर्नामेंट को शुरू होने में अब सिर्फ तीन सप्ताह बचे हैं और अभी तक स्टेडियम में काम जारी है। इस बीच गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दुधिया रोशनी में डूबे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की कुछ तस्वीरें दिखाई गई है। कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने कहा कि स्टेडियम के नवीनीकरण का काम जनवरी में पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडि...