नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने सोमवार 20 अक्टूबर को एक बड़ा ऐलान किया। पीसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया है। रिजवान से कप्तानी छीनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को सौंप दी है, जो पहले टी20 टीम के कप्तान रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शाहीन अफरीदी वनडे कप्तानी संभालेंगे। इस तरह तीन फॉर्मेट में अब पाकिस्तान के 3 अलग-अलग कप्तान होंगे। टेस्ट में शान मसूद, टी20 में सलमान अली आगा और वनडे में शाहीन अफरीदी कप्तानी संभाले नजर आएंगे। रिजवान कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, क्योंकि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा और टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी हार का...