नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार, 5 अप्रैल की रात पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में 50 रनों से धूल चटाई। हालांकि आखिरी गेंद पर ड्रामा होने की वजह से आरआर की टीम इस जीत की खुशी उस अंदाज में नहीं मना पाई जिस तरह उन्हें मनाना चाहिए था। दरअसल, आखिरी गेंद पर नो बॉल को लेकर ड्रामा हुआ जिसमें अहम रोल रियान पराग था। कुछ देर तक चली चर्चा के बाद अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। हालांकि ना तो राजस्थान को और ना ही पंजाब को इस नो बॉल से फर्क पड़ना था। यह भी पढ़ें- पंजाब किंग्स को पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, टॉप-4 से बाहर होने से बाल-बाल बचेरियान पराग की वजह से मचा बवाल हुआ यूं कि जोफ्रा आर्चर पारी का आखिरी ओवर डाल रहे थे। नियमों के अनुसार 30 गज के घेरे में फील्डिंग टीम को कम से कम 4 खिलाड़ी रख...